December 23, 2024

“सेवा है आराधना ” भाजपा पार्षद दल द्वारा निःशुल्क मुहैया कराया जा रहा ऑक्सिजन सिलिंडर व कंसन्ट्रेटर

कोरबा। “सेवा ही संगठन है” – भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा तय किए गए इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए कोरबा नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की व्यवस्था और भाजपा के सभी 30 पार्षदों केे संयुुक्त प्रयास से क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क 25 नग ऑक्सीजन सिलिंडर एवं 2 नो. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान कर सेवा कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर भाजपा के पार्षदों ने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति का ऑक्सीजन लेबल 90 से कम को रहा है, हम उसकी अन्य मेडिकल व्यवस्था होने तक उन्हें निःशुल्क सामग्री प्रदान करते रहेंगे।

आपको बता दें कि पार्टी के सभी पार्षदों के सकारात्मक और समुचू प्रयास से जरूरतमंदों को सेनिटाइजर एवं मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। मरीजों को जिला प्रशासन के माध्यम से दवा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मोहल्लों को सेनिटाइज भी कराया जा रहा है।

दया नहीं उपकार नहीं, यह है अपनेपन की भावना
समाज है आराध्य हमारा, सेवा है आराधना

भाजपा पार्षद दल, नगर निगम कोरबा
Spread the word