December 23, 2024

अपना जन्मदिन नहीं मनायेंगे- पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर 30 अप्रेल: भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल 1 मई को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने यह फैसला लिया है।

अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि 1 मई को उनके जन्मदिन के अवसर पर किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम, समारोह आयोजित न करें एवं आवास पर बधाई देने भी न आएं। अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए कोरोना से प्रभावित और संक्रमित परिवारों के लिए हम सहायक बनें। कोई भी कार्यकर्ता एक रुपये का भी खर्च बैनर-पोस्टर में न कर, कोविड व लॉकडाउन से प्रभावित लोगो के भोजन, दवाई, इलाज और जरूरतमंदों की सहायता में खर्च करें।

अग्रवाल ने कहा है कि कार्यकर्ता 1 मई से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण (वैक्सीनेशन) के महाअभियान में हिस्सा लेने के लिए लोगो को प्रेरित करें। इस आपदा को हम सेवा का अवसर मान कर काम करें। ऐसा सेवा का अवसर जीवन में दोबारा नही मिलेगा। यही मेरे जन्मदिन के अवसर पर आपका प्यार और आशीर्वाद होगा।

Spread the word