December 23, 2024

कोरोना से डरे ना.. घबराए ना.. नहीं तो परिस्थियां और भी बिगड़ सकती हैं

■ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की लोगो से अपील

नई दिल्ली: “कोरोना वायरस से डरे ना,ना ही अपने मन मे यह विचार लाये की मै संक्रमित हूं और निश्चित रूप से मर जाऊँगा,ऑक्सीजन सहित रेमडिसिवर जैसी दवाओं का धर पर स्टोरेज ना करे, कोरोना कुछ हैं नहीं जो लोग कह रहे वह कोरोना को हल्के में ले रहे हैं यह केवल झूठी बहादुरी हैं,हम थके हुए हो सकते हैं लेकिन वायरस थका नहीं हैं…”
इन्ही तमाम बातों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों से अपील कर रहा है कि वह डरें ना…घबराएं ना| नहीं तो परिस्थितियां और बिगड़ सकती हैं और एक ऐसा संकट पैदा हो सकता है जिससे निपटना नामुमकिन हो जायेगा| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के इस संकट भरे समय का सामना करने के लिए सभी का साथ मांगा है| सहयोग की अपील की है और कोरोना से बचाव संबंधी सभी सावधानियों का अपनाने पर जोर देने को कहा है| स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर हम कोरोना के खिलाफ अपने बचाव के व्यवहार को अपनाते हैं तो हम इस जंग में अपनी जीत पक्की कर लेंगे।

हम थके हुए हो सकते हैं लेकिन वायरस नहीं ….. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से यह बात कह रहे थे| लव अग्रवाल ने लोगों से कहा कि हम थके हुए हो सकते हैं लेकिन वायरस नहीं….यानि ‘वायरस को थकावट नहीं हुई है वह अपनी पुरजोरता के साथ आगे बढ़ रहा है| बस अब हमें यह देखना है कि हम भी सावधानी भरे क़दमों को रखने में न थकें| अग्रवाल ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही का प्रभाव पूरे समाज पर होगा।

मैं संक्रमित हूं और निश्चित तौर पर मर जाउंगा…..
अग्रवाल ने कहा, ‘हम लोगों में ऐसे गलत डर को भी देख रहे हैं कि ‘मैं एक संक्रमित के संपर्क में आया, अब मैं भी संक्रमित हूं और मैं निश्चित तौर पर मर जाउंगा। उनोने कहा कि लोगों को ऐसा कतई नहीं सोचना चाहिए| उन्हें हिम्मत रखनी चाहिए और धैर्य के साथ इस वायरस से जंग लड़नी चाहिये|

स्टोरेज न करें …..

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोरोना के इस संकटकाल में इस बात पर भी चिंता जताई कि लोग आक्सीजन सहित रेमडेसिविर जैसी जरूरी दवाओं को घर में स्टोर कर रहे हैं| उन्होने कहा कि लोग सोचते हैं कि अगर मैं संक्रमित होता हूं तो मुझे रेमडेसिविर की जरूरत पड़ेगी। ऑक्सीजन की जरुरत पड़ेगी और वे घर पर इन चीजों को किसी तरह से पहले ही ले आते हैं। लव अग्रवाल ने लोगों से अपने घरों में ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडार नहीं करने की अपील की है|

लोगों को झूठी बहादुरी नहीं दिखाने को लेकर चेताया ….
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, हम कुछ लोगों को देख रहे हैं जो यह समझते हैं कि कोरोना कुछ है ही नहीं| वह कोरोना को हल्के में ले रहे हैं| लव अग्रवाल ने कहा कि ऐसा करना कोई बहादुरी नहीं है| कोरोना है और यह उन लोगों की झूठी बहादुरी है| उन्हें इससे बाज आना होगा|

Spread the word