December 23, 2024

पिछले चौबीस घंटो में कोरबा के 15 कोरोना संक्रमितो का निधन

मृतकों में 7 पुरुष और 8 महिला मरीज़ शामिल

कोरबा 01 मई। आज जिले के 15 कोरोना मरीजों का दुखद निधन हो गया। मृतकों में 7 पुरुष व 8 महिलाएं हैं। आज ईएसआईसी कोविड अस्पताल में 07, नारायणी हॉस्पिटल बिलासपुर में एक और बालाजी कोविड अस्पताल में दो, NKH में तीन और स्काई अस्पताल बिलासपुर में एक मरीज़ ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गोपालपुर से CSEB अस्पताल में शिफ़्ट करते समय एक मरीज़ की रास्ते में मौत हो गई।

Spread the word