December 23, 2024

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो मृत

कोरबा 2 मई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में श्याम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिर्रा मैं आज सुबह लगभग 10:30 बजे खेत में काम कर रहे दो ग्रामीणों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर जाने से मौके पर ही दोनों ग्रामीणों की मौत हो गई है।

बताया जाता है कि दोनों ग्रामीण खेत पर काम करने गए हुए थे इस बीच अचानक मौसम बदलने पर पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। इसी बीच तेज आंधी तूफान शुरू हो गया और अकाशी बिजली चमकने लगी जहां आकाशीय बिजली गिर जाने से दोनों ग्रामीणों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर श्यांग पुलिस मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Spread the word