December 23, 2024

अपनी जान की परवाह ना कर जरूरतमदों को सेवाऐं दे रहें हिन्दू क्रांति सेना के अमर मेहरा और उनकी टीम के कोरोना वॉरियर्स

कोरबा 2 मई। कोरोना जैसी महामारी मे एक तरफ लोग जहां डर कर अपनी जान बचाने कर घर मे बैठे हैं वहीं दूसरी तरफ समाज की सेवा का बीड़ा उठा कर अपनी जान की परवाह ना करते हुए ऐसे बुरे वक्त मे अमर मेहरा और उनकी टीम द्वारा कोरोना काल मे प्रतिदिन सुबह, शाम आम जनों की सेवा मे लगे हैं। स्काउट गाइड के बच्चे, गार्ड, पुलिस के जवान व हर जरूरतमंद तक हिन्दु क्रांति सेना प्रतिदिन चाय, बिस्कुट, पानी की सेवा चौक चौक व शहर के सड़कों पर घुम घुम कर सेवाएं दे रही है। साथ ही साथ प्रतिदिन कोरबा शहर मे हर भूखे व जरूरतमद तक भोजन सेवा पहुचा कर दे रही हैं।

दूसरी ओर गौ माता व बेजुबान मवेशियों के लिए आटो की मदद सें भोजन की सेवा भी की जा रही हैं। हॉस्पिटल मे जरूरमंद मरीजो तक निःशुल्क ब्लड दिलाया जा रहा है व कोरोना के मरीजो को प्रतिदिन सुबह शाम निःशुल्क भोजन घर घर तक पहुचा कर दिया जा रहा है। संस्था के द्वारा निरंतर सेवाओं के लिए संस्था को सभी से सहयोग की आवश्यकता हैं। अगर आप मे सें किसी को भी जो जरूरत मंद हो, बुजुर्ग, अनाथ, लावारिश हो जिनको भोजन, दवाइयाँ राशन की आवश्यकता हो या कहीं कोई भी भूखा दिखे तो संस्था के लोगों सें सम्पर्क कर सकते हैं..

*6262416464 (हिन्दु क्रांति सेना)*
*7999730658, अमर मेहरा*

Spread the word