लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस ने सिखाया सबक
कोरबा 2 मई। बहुत हुई नरमी अब ऑन द स्पॉट पनिशमेंट जरूरी है। कोविड-19 के बढ़ते मामले और लोगो की लापरवाही से हालात बेकाबू हो गया है। ऐसे में पुलिस कप्तान एक बार फिर एक्शन मूड में आ गए है। एसपी के आदेश पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को कटघोरा पुलिस ने खूब सबक सिखाया। बेपरवाह लोगो को पुलिस की लाठी खानी पड़ी। युवकों के अलावा पुलिस ने पापा की परियो को भी उठक बैठक लगवाई।
टोटल लॉक डाउन को और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुलिस एक बार फिर एक्शन मूड में आ गई है। प्रसासन की तमाम समझाइस और सख्ती के बाद भी लोग लापरवाही से बाज नही आ रहे है। ऐसे में कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने थाना-चौकी प्रभारियों को नए सिरे से कार्रवाई करने के आदेश दिए है। जिसके तहत थानेदारों ने कमर कस ली है और खुद सड़क पर उतर गए है। कटघोरा पुलिस ने बेवजह घर से बाहर निकलने वालो को खूब सबक सिखाया। थाना प्रभारी अविनाश सिंह खुद बाइक पर ही दौरे पर निकल पड़े। पुलिस टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में गश्त किया। इस दौरान लोग सरेआम लॉकडाउन के नियमो का मखौल उड़ाते नजर आए। पीएचई कार्यालय के समीप कुछ लोग इत्मीनान से टहल रहे थे, लापरवाह युवकों को पुलिस ने धर दबोचा और मौके पर ही उठक बैठक करवाया। इतना ही नही मनमानी करने वाले कुछ लोगो को खदेडऩे के लिए पुलिस लाठी भी बरसाई। पुलिस की इस कार्रवाई से कटघोरा इलाके के बेपरवाह लोगो मे हड़कंप मच गया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कटघोरा पुलिस ने कुछ युवतियों को भी सबक सिखाया। दरअसल कयघोरा बस्ती की लड़कियां इवनिंग वाक के बहाने टहलते मिली। महिला आरक्षकों ने उन बेपरवाह युवतियों को भी सजा के तौर पर उठक बैठक कराया। लड़कियों को उठक बैठक कराने का ये पहला मामला है। जो बेहद जरूरी था।
इसी प्रकार अति.पुलिस अधीक्षक किर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर थाना कुसमुण्डा पुलिस टीम के द्वारा 01मई को कुल 06 आरोपियों के विरूद्ध धारा 269, 270 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गयी। लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालो के विरूद्ध कुसमुण्डा, कोरबा पुलिस की कार्यवाही इसी प्रकार जारी रहेगी। आम जनता से अपील है कि लॉकडाउन के नियमो का पालन करें। घर पर रहें सुरक्षित रहें। बेवजह बाहर न निकले।