December 27, 2024

ज्यादा दाम पर सामान बेचा, जुर्माना

कोरबा-। लॉक डाउन में जरूरत का फायदा उठाकर राशन सामानों की ज्यादा कीमतों पर बिक्री करने वाले एक व्यवसायी पर जुर्माना की कार्यवाही की गई है। पसान के नायब तहसीलदार एम एस राठिया द्वारा आज ग्राम पंचायत लैंगा के जायसवाल किराना दुकान में दबिश दी गई। यहां उपभोक्ताओं को निर्धारित कीमत से ज्यादा दाम पर सामान बेचे जाने व सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने की शिकायत सही पाई गई। दुकान संचालक को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी कर 2 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। नायब तहसीलदार ने क्षेत्र के अन्य दुकानदारों को भी संकट की घड़ी में जनता की मदद करते हुए निर्धारित दर पर ही सामान बेचने व शासन के निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कोरोना का संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपाय भी ग्रामीणों को बताए।

Spread the word