December 24, 2024

कोरबा: ए बी वी पी के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

कोरबा 3 मई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ए बी वी पी जमनीपाली नगर (कोरबा) ने बिलासा ब्लड बैंक कोरबा में रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें 16 यूनिट रक्त दिया गया। कोरोना संकट के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होना शुरू हो गया है। इस आपातकाल में जरूरतमंद मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आईसीएमआर के गाइड लाइन के तहत वैक्सीन की पहली डोज 28 दिन एवं दूसरी डोज लेने के 28 दिन तक कोई भी रक्त नहीं दे सकता जिसके कारण एक वैक्सीन लेने वाले युवक 56 दिनों तक रक्तदान नहीं कर सकता। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अभियान चलाया कि पहले रक्तदान फिर टीकाकरण करेंगे ताकि इस संकट काल में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके।

विद्यार्थी परिषद कोरबा के जिला संयोजक श्याम ध्रुव ने 18+ के ऊपर सभी युवा को कोरोना के इस पल में में वैक्सीन लगाने से पूर्व रक्तदान करने की अपील की है। इस शिविर में उमेश साहू, रवि महंत, घनश्याम चौहान, प्रशांत गुप्ता, हरिशंकर, सतीश राव, अजय वैष्णव, रज्जब आलम, राहुल भारिया, वैभव सिंह, प्रशांत सिंह, विनय चंद्रा, दीप साहू, राहुल निषाद, प्रकाश खैरवार ने रक्तदान किया।

Spread the word