December 23, 2024

लॉक डाउन का उल्लघंन: कोतवाली पुलिस ने 45 व्यक्तियों के विरूद्ध किया एफआईआर दर्ज

 कोरबा 3 मई। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रभावी रोकथाम हेतु शहर मे पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया है । इसके बावजूद भी लोग लॉक डाउन का उल्लघंन कर बिना वजह घर से बाहर घूम रहें है इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्ग दर्शन पर निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली , चौकी प्रभारी मानिकपुर अशोक पाण्डेय , चौकी प्रभारी रामपुर मयंक मिश्रा एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी आशीष सिंह के नेतृत्व मे शहर मे लॉक डाउन का उल्लघंन कर यह जानते हुये कि संक्रामक महामारी की बिमारी कोविङ -19 वायरस कोरोना संक्रमण के फैल जाने के समय में बिना उचित कारण बिना पास के घूमते पाये जाने वाले 45 व्यक्तियों के विरूद्ध महामारी अधिनियम की धारा 269,270 भादवि के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है । इसी प्रकार शहर मे अनावश्यक बिना काम के घूमने वाले 42 व्यक्तियों के वाहन को सीज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

 आरोपीगण का नाम 

 01. किशोर मंडल पिता स्व . जितेन्द्र मंडल , उम्र 43 वर्ष , सा . पोडीबहार थाना कोतवाली कोरबा 

02. गोरेलाल पटेल पिता दुकालु राम , उम्र 54 वर्ष , सा . पोड़ीबहार थाना कोतवाली कोरबा

 03. राजू अग्रवाल पिता स्व . प्रभाती लाल , उम्र 58 वर्ष , सा , पोड़ीबहार थाना कोतवाली कोरबा 

04. रमेश कुमार सारथी पिता राजकुमार सारथी , उम्र 34 वर्ष , सा . कांशीनगर थाना कोतवाली कोरबा 

05. रमेश दास पिता रामदास महंत , उम्र 21 वर्ष , सा . कांशीनगर थाना कोतवाली कोरबा 

06. के रमेश पिता के रम्हैया , उम्र 34 वर्ष , सा . सीएसईबी कालोनी कोरबा 

07. धीरज चौहान पिता कन्हैया , उम्र 24 वर्ष , सा . ढोढीपारा कोरबा 

08. द्वारिका प्रसाद पिता भरतलाल तंबोली , उम्र 29 वर्ष , सा , पंप हाउस कोरबा 

09. हीरादास पिता मिलन दास , उम्र 25 वर्ष , सा . मैगजीन भांठा कोरबा 

10. शत्रुहन अगरिया पिता राजेश , उम्र 26 वर्ष , सा . कोटमेर 

11. मोह . अनसाद पिता असलम , उम्र 28 वर्ष . सा . सुभाष ब्लाक कोरबा 

12. राजेश पटेल पिता रामलाल पटेल , उम्र 22 वर्ष , सा . बुधवारी कोरबा 

13. सुरेन्द्र सिंह सारथी पिता अमृत लाल , उम्र 42 वर्ष , सा . डुमरटोल 

14. मनोज कुमार पिता रामलखन , उम्र 35 वर्ष , सा . बुधवारी

15. विनय कुमार नायडू पिता किशोर नायडू , उम्र 30 वर्ष , सा . पानीटंकी कोरबा 

16. हरीश कुमार पिता ज्ञानचंद , उम्र 40 वर्ष , सा . सीतामणी कोरबा 

17. सुरज साहू पिता श्याम किशोर , उम्र 23 वर्ष , सा . शांतिनगर बाल्को 

18. दीपक केशरवानी पिता रामबाबू , उम्र 25 वर्ष , सा . कांशीनगर कोरबा 

19. श्याम कुमार पिता रामचरण , उम्र 39 वर्ष , सा . मानस नगर कोरबा 

20. गोलू साहू पिता मुरारी साहू , उम्र 28 वर्ष , सा . एसएस प्लाजा के पीछे कोरबा 

21. मुन्ना केशरवानी पिता रामजी केशरवानी , उम्र 52 वर्ष , सा . चिमनीभटठा मानिकपुर 

22. राकेश कुमार साहू पिता सोनालाल , उम्र 32 वर्ष , सा . पंप हाउस कोरबा 

23. विरेन्द्र कुमार पिता स्व . नत्थुलाल जैन , उम्र 55 वर्ष , सा . पथरीपारा कोरबा 

24. हेमंत गुप्ता पिता हरनारायण , उम्र 32 वर्ष , सा . चिमनभटठा मानिकपुर 

25. अजय लहरे पिता मार्कंडेय लहरे , उम्र 32 वर्ष , सा . मानिकपुर 

26. रवि प्रकाश गोड़ पिता परमानंद सिदार , उम्र 21 वर्ष , सा . सीतामणी कोरबा 

27. योगेश बंजारे पिता लखन राम , उम्र 25 वर्ष , सा . रामनगर मानिकपुर 

28. सावन कुमार सारथी पित मोतीलाल , उम्र 26 वर्ष , सा . रामनगर कोरबा 

29. धनीराम मरकाम पिता सपुरन सिंह , उम्र 22 वर्ष , सा . पुरानी बस्ती कोरबा 

30. अमन देवांगन पिता श्याम लाल , उम्र 22 वर्ष , सा . एमपी नगर कोरबा 

31. कृष्णा सारथी पिता चुन्नी लाल , उम्र 22 वर्ष , सा . पोखरीपारा कोरबा 

32. अंकित जायसवाल पिता सनत कुमार , उम्र 22 वर्ष , सा . कांशीनगर कोरबा 

33. सुभाष अग्रवाल पिता द्वारिका प्रसाद , उम्र 36 वर्ष , सा , सीतामणी कोरबा 

34. रामाधार पटेल पिता पंचराम पटेल , उम्र 60 वर्ष सा . भिलाई खुर्द उरगा 

35. राधेश्याम आदिले पिता परसराम आदिले , उम्र        53 वर्ष , सा . पुरानी बस्ती कोरबा 

36. शिवालाल राठौर पिता चीनी लाल राठौर , उम्र 35 वर्ष , सा , कोहड़िया कोरबा 

37. सुनील दास महंत पिता भुनेश्वर दास , उम्र 25 वर्ष , पथरीपारा कोरबा 

38. दुर्गेश साहनी पिता स्व . बाबूराम साहनी , उम्र 25 वर्ष सा . कुंआभट्ठा कोरबा 

39. अरविंद साहू पिता जागेश्वर साहू , उम्र 34 वर्ष , सा . कुंआभट्ठा कोरबा 

40. अमित मिंज पिता जयप्रकाश , उम्र 25 वर्ष , सा . सिंचाई कालोनी रामपुर कोरबा 

41. भुनेश्वर सिंह मरकाम पिता सुनाराम , उम्र 34 वर्ष , सा . सिचाई कालोनी रामपुर 

42. भानुप्रताप जलतारे पिता अमरूराम , उम्र 25 वर्ष , सा . सिचाई कालोनी रामपुर 

43. आदित्य चौहान पिता स्व . ईश्वर प्रसाद , उम्र 40 वर्ष , सा . कांशी नगर कोरबा 

44. महेन्द्र कुमार बरेठ पिता रतन लाल , उम्र 25 वर्ष , सा . सीएसईबी कालोनी कोरबा 

45. लक्ष्मीनाराण गोड़ पिता मयाराम गोड़ , उम्र 32 वर्ष सा . रामसागर पारा 

कोरबा अपील कोतवाली पुलिस आम जनता से अपील करती है कि जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करें एवं अनावश्यक बिना काम के घर से बाहर न निकलें । कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशो का पूर्णतः पालन करें ।

Spread the word