December 23, 2024

कोरबा 03 मई। कोरबा जिले में आज 1223 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। संक्रमितों में 691 पुरुष व 532 महिलाएं हैं। आज कोरबा शहर से 292, कोरबा ग्रामीण से 127, कटघोरा शहर से 331, कटघोरा ग्रामीण से 85, करतला से 94, पाली से 182 और पोड़ी उपरोड़ा से 112 संक्रमितों की पहचान हुई है।

Spread the word