लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस ने करायी उठक-बैठक
कोरबा 4 मई। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा लाकडाउन लगाया गया है अभी कोरबा जिले में पांच मई तक लाकडाउन है लोगो से बार बार अपील की जा रही है बे वजह घर से न निकले जब अत्यंत आवश्यक जरूरी हो तब निकले लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है प्रशासन एवं पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों एवं गांवों में आवश्यक कार्यवाही एवं चालानी रसीद प्रतिदिन काटी जा रही है फिर भी लोग अनावश्यक रूप से घुमते फिरते नजर आ रहे है आज उरगा पुलिस निरीक्षक लखन लाल पटेल के निर्देशन पर उरगा पुलिस के स्टाफ द्वारा उरगा चौक में स्थिति संभालते हुए बेवजह घुमने फिरने वालो को उठक बैठक करा कर सबक सिखाया और समझाइश दी गई वही गाड़ियों को रोक कर भी जांच पडताल कर ई पास आदि सवारी यो की जानकारी ली और लोगों से अपील भी की बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर से बाहर न निकले और सुरक्षित रहे।