December 23, 2024

कलेक्टर कौशल का शहर निरीक्षण.. पोंड़ीबहार की गलियों में पहुंचकर लिया लाॅक डाउन का जायजा

कोरबा 04 मई 2021। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल आज जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू पूर्ण तालाबंदी का जायजा लेने निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 29 पोंड़ीबहार की गलियों में पहुंची। लाॅकडाउन के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराने के लिए कलेक्टर आज दोपहर शहर निरीक्षण के दौरान पोंड़ीबहार में लाॅक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने पोंड़ीबहार स्थित सामुदायिक भवन में संचालित कोविड टीकाकरण केंद्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाये जा रहे कोविड टीका के बारे में केंद्र प्रभारी से जानकारी ली। श्रीमती कौशल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का दोनों डोज टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाये। उन्होंने अंत्योदय परिवारों के 18 से 44 साल तक सभी सदस्यों का भी टीकाकरण तेजी से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि कंटेनमेंट जोनों में ऐसे सभी लोगों को कोरोना का टीका प्राथमिकता से लगाया जाये ताकि संक्रमण को दूसरे लोगों तक फैलने से रोका जा सके और संक्रमित होने पर मरीज की जान बचाई जा सके।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने रविशंकर नगर की गली में स्थित थोक किराना दुकान महावीर टेªडर्स को संचालित होते देख दुकानदार के पास जाकर लाॅक डाउन के दौरान दुकान खुले होने का कारण पूछा। दुकानदार द्वारा निर्धारित समय के पश्चात दुकान संचालित करने का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। कलेक्टर ने लाॅक डाउन और कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन करने के कारण दुकान संचालक पर जुर्माना लगाने के निर्देश एसडीएम श्री सुनील नायक को मौके पर ही दिये। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने शहर निरीक्षण के दौरान सड़कों पर साईकिलों एवं मोटर साईकिलों से लेकर कारों में भी घूमने वाले लोगोें और युवाओं को रोककर बेवजह घरों से निकलने का कारण पूछा। श्रीमती कौशल ने किसी को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बारे में बताते हुए फटकार लगाई तथा कोरोना की भयावहता को बताते हुए घरों पर रहने की सलाह दी। कलेक्टर ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को लाॅकडाउन का पालन करने की समझाईश दी। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री एस. जयवर्धन मौजूद रहे।

Spread the word