November 24, 2024

कोरोना संक्रमण की गति थामने कलेक्टर करेंगी समाज प्रमुखों से वर्चुअल संवाद

विडीओ कंफ्रेंसिंग से शाम चार बजे होगी बैठक, ब्लू जींस प्लेटफ़ार्म पर मोबाइल से जुड़ सकेंगे समाज प्रमुख

कोरबा 04 मई 2021। कोरबा जिले मे बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने अब विभिन्न समाज प्रमुखों और समुदायों का सहयोग लिया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल कोविड नियंत्रण के लिए सुझाव और सलाह लेने के साथ प्रभावी क्रियाकलापो को लागू करने के सम्बंध में कल पाँच मई शाम चार बजे जिले के लगभग 50 समाज और समुदायों के प्रमुखों और प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों से विडीओ कंफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगी। इस वर्चुअल बैठक में इंटर्नेट चलने वाले मोबाइल फोन से जुड़ा जा सकेगा। समाज प्रमुख और समुदाय के प्रतिष्ठित नागरिक लिंक https://bluejeans.com/8179180998/5863 के द्वारा बैठक से जुड़ सकते है।
इस बैठक में गोड़ समाज, कंवर समाज, बिंझवार समाज, भारिया समाज, भैना समाज, धनवार समाज, माँझी समाज, संवरा समाज, अगरिया समाज, पंडो समाज, तवर समाज, सतनामी समाज, सूर्यवंशी समाज, गाडा चौहान समाज,बँसोड समाज, रोहिदास समाज, बौध समाज, तेली समाज, कुर्मी समाज, कलार समाज, श्रीवास समाज,राउत, पनिका, देवांगन,मरार समाज सहित मुस्लिम, ईसाई और अन्य समुदायों के प्रमुख तथा प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे।

Spread the word