November 26, 2024

आइसोलेट कोरोना संदिग्ध बाहर घूम रहा था, जुर्म दर्ज

कोरबा, । कोरोना प्रभावित विदेशी क्षेत्र और दूसरे राज्यों से कोरबा पहुंचे लोगों को तलाश कर दूसरे लोगों में संक्रमण का प्रसार न हो, इसके लिए संदिग्धों को होम आइसोलेट कर रखा गया है। ऐसे लोगों को खासकर विदेश से आए लोगों को विभिन्न माध्यमों से लगातार अपील किया जा रहा है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकले। इसके बावजूद कुछ लोगों के लगातार घर से बाहर घूमने-फिरने की शिकायतें मिल रही है। इस कड़ी में कोतवाली क्षेत्र के रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत शिवाजी नगर निवासी के द्वारा होम आइसोलेट रहने के बाद भी घर पर न रहकर बाहर घूमने की शिकायत मिली थी। शिकायत की तस्दीक कर यह सही मिला। थाना कोतवाली में थाना 188, 269, 270, 271 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 199/2020 पर जुर्म दर्ज कर लिया गया है। टीआई दुर्गेश शर्मा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के संबंध में जारी निर्देशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी। याद रहे कल भी कोतवाली पुलिस ने लालूराम कालोनी निवासी एवं सीएसईबी कोरबा पूर्व कालोनी निवासी के विरूद्ध भी लापरवाही बरतने पर उक्त धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। अब तक कुल 5 लोग कार्यवाही की जद में आए हंै।

Spread the word