December 23, 2024

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन पर हमला.. गृह मंत्रालय ने तलब की रिपोर्ट

नई दिल्ली/ कोलकाता, 6 मई 2021। पश्चिम बंगाल में टीएमसी के सरकार गठन के बाद जारी लगातार हिंसा थम नहीं रही है। केंद्रीय मंत्री व्ही मुरलीधरन के क़ाफ़िले पर हमले के वीडियो वायरल होने के कुछ ही देर बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से विस्तृत रिपोर्ट माँगी है। अब से कुछ देर पहले गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से राज्य की क़ानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर रिपोर्ट माँगी है।
इधर पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर के पंचखुडी इलाक़े में केंद्रीय मंत्री व्ही मुरलीधरन के क़ाफ़िले पर हमले का वीडियो सामने आया है। केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने ट्वीट कर लिखा है
“टीएमसी कैडर के गुंडों ने मेरे दल पर हमला किया, काँच तोड़े मेरे नीजि स्टाफ़ पर हमला किया.. मुझे दौरा छोड़ना पड़ा है”।

Spread the word