December 23, 2024

कोरबा 7 मई। देर रात नायब तहसीलदार ने एक ट्रक में भरकर पत्थलगांव से बिलासपुर लेजा रहे 445 बोरा महुआ को ट्रक सहित जप्त किया है। बताया जाता है की कल रात 2 बजे नायब तहसीलदार को सुचना मिली की सीजी 10 टी-3237 में महुआ भरकर जा रहा है।

सूचना के आधार पर नायब तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया ने ट्रक रोकवाकर ट्रक में लदे 445 बोरे महुआ के वैध कागजात मांगे, लेकिन ड्राइवर वैध कागजात दिखा पाने में असमर्थ रहा। मामला प्रथम दृश्या मंडी टेक्स चोरी का होना प्रतीत होता है, जिस पर कार्यवाही करते हुए 445 बोरे महुआ सहित ट्रक को जप्त कर करतला थाना के सुपुर्द किया गया। जिसकी कीमत लगभग दस लाख आंकी गयी है। बताया जा रहा है की ट्रक महुआ लेकर पत्थलगांव से बिलासपुर सरस्वती कोल्ड स्टोरेज जा रहा था। ट्रक में लदे महुआ का स्वामी पत्थलगांव निवासी बसंत अग्रवाल बताया जा रहा है।

Spread the word