November 26, 2024

लॉकडाउन में छूट का फायदा उठाने लगे दुकानदार

कोरबा। आम जनता की सहुलियत के लिए जिला प्रशासन की ओर से लॉक डाउन में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के द्वारा पिछले दिनों छूट प्रदान की गई। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक राशन, सब्जी, फल के दुकान खोलने का समय निर्धारित है जबकि सुबह 6.30 बजे से शाम 6 बजे तक डेयरियों को खोला जाना है। इस निर्देश के विपरित कुछ इलाकों में लोगों ने अपने-अपने पान-गुटखा का ठेला भी खोलना शुरू कर दिया है। दुकान की आड़ लेकर नशे के सामान भी धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। इसी तरह डेयरी सामान दूध-दही बेचने के नाम पर दुकान खोलकर कुछ इलाके में चाय भी परोसी जा रही है जहां सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर उल्लंघन होता दिख जाता है। शराब दुकानों के बंद होने के बावजूद कुछ क्षेत्रों में देशी मदिरा सेवन करते हुए भी लोग मिले हैं जिन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सवाल जायज है कि आखिर लॉक डाउन में इन्हें देशी मदिरा कहां से और कैसे मिल रही है?

Spread the word