December 28, 2024

कटघोरा के कांग्रेसी नेता व मुस्लिम समाज के प्रमुख शेख इस्तियाक समेत 1 दर्जन से अधिक लोगों पर धारा144 के उल्लंघन का मामला दर्ज

Korba.कटघोरा के कांग्रेसी नेता व मुस्लिम समाज के प्रमुख शेख इस्तियाक समेत 1 दर्जन से अधिक लोगों पर धारा144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण मामले में पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कामठी महाराष्ट्र के मुस्लिम समाज के 16 जमाती जो कटघोरा के जामा मस्जिद में ठहरे थे उनके द्वारा मस्जिद में मुस्लिम समाज को भीड़ में नमाज अदा की और दावत में शामिल हुए । जिला में धारा 144 लागू होने के बाद भी जमातियों को जान बूझकर सामाजिक लोगों की जान को संकट में डाला। इस तरह आरोपियों द्वारा एक राय होकर जनबूझकर धारा 144 की अवहेलना एवं उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई।

Spread the word