August 20, 2024

कोतवाली पुलिस की चौकस पेट्रोलिंग ने नाकाम की वारदात की मंशा

कोरबा, । लॉकडाउन के दौरान जिले की पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद है और किसी भी सूचना पर त्वरित कार्यवाही के कारण अपराधियों की धरपकड़ भी हो रही है। कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से जहां रामसागरपारा के उचित मूल्य दुकान और लक्ष्मणबन तालाब के काली मंदिर से चोरी कर भाग रहे लोगों को तत्काल पकड़ लिया गया वहीं 12 अप्रैल को एक सूचना पर राताखार इलाके से बजरंग चौक के पास एक बोलेरो क्रमांक सीजी-04केपी-2624 को रोककर तलाशी में धारदार हथियार समेत गोविंद सिंह राजपूत एवं सोयल साहू को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में प्रारंभिक जांच के दौरान ज्ञात हुआ है कि मानिकपुर के निवासी दोनों युवक आदतन अपराधी हैं। गोविंद सिंह शातिर अपराधी होने के साथ कई मामले में नामजद आरोपी भी है। इनसे जब्त बोलेरो चोरी का होना पाया गया है जो बिलासपुर की है लेकिन गलत नंबर प्लेट रायपुर पासिंग का लगाकर चलाया जा रहा था। बदमाशी, नशाखोरी, धोखाधड़ी जैसे मामलों में संलिप्त रहने वाले इन आरोपियों के इरादे नेक नहीं थे। राताखार बस्ती के लोगों के मुताबिक काफी देर से यह गाड़ी आसपास घूम रही थी और गतिविधियां भी संदिग्ध थी। हालांकि यह मामला विवेचनाधीन है लेकिन प्रारंभिक तौर पर उजागर हुए तथ्य पुलिस को भी चौकाने वाले रहे। लॉकडाउन का फायदा उठाकर इनके द्वारा क्या वारदात की जानी थी, यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है किंतु कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की चौकस गश्त और घेराबंदी के कारण इनके मंसूबे नाकाम जरूर हुए हैं।

Spread the word