December 23, 2024

पंखा, कूलर व एसी विक्रताओं को राहत.. कर सकेंगे होम डिलीवरी

कोरबा 09 मई। कोरबा कलेक्टर ने लॉकडाउन आदेश में संशोधन करते हुए जिले के पंखे, कूलर व एसी विक्रेताओं को राहत देते हुए बिना दुकान खोलें सामानों की होम डिलीवरी करने की इजाजत दी है। साथ ही एसी/कूलर की मरम्मत के लिए इलेक्ट्रीशियन व सेनेटरी फिटिंग के लिए प्लंबर को नगर निगम या एसडीएम से पास जारी करवाकर घर पहुंच सेवा प्रदान करने की अनुमति होगी।

Spread the word