December 29, 2024

कोरबा में आज मिले 550 कोरोना संक्रमित, 6 की मौत

कोरबा 09 मई। कोरबा जिले में आज 550 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। आज मिले संक्रमितों में 298 पुरुष और 252 महिलाएँ हैं। आज करतला में 52, कटघोरा ग्रामीण में 23, कटघोरा शहर में 100, कोरबा ग्रामीण में 81, कोरबा शहर में 177, पाली में 58 व पोड़ी उपरोड़ा में 59 संक्रमितों की पहचान हुई है।

जिले में आज 6 कोरोना संक्रमितों का निधन

पिछले चौबीस घंटो में जिले के छह कोरोना संक्रमितो का निधन हो गया है। मृतकों में साठ वर्ष से अधिक उम्र के तीन बुजुर्ग शामिल हैं। आज ईएसआईसी अस्पताल में दो, एनकेएच में एक, जिला अस्पताल में एक, बालको कोविड अस्पताल में एक, और सृष्टि हॉस्पिटल में ईलाज़ के दौरान एक कोविड मरीज़ का आकस्मिक निधन हो गया।

Spread the word