December 23, 2024

धरम निर्मले ने उठाया मूल कोरबा नगर की उपेक्षा का मुद्दा, 18+ टीकाकरण केंद्र खोलने की रखी मांग

कोरबा 10 मई। नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक- 06 के पार्षद धरम निर्मले ने श्रीमती किरण कौशल कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर मूल कोरबा नगर में 18+ कोरोना टीकाकरण केन्द्र प्रारम्भ करने की मांग की है।

कलेक्टर को प्रेषित पत्र में उन्होंने लिखा है कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में 18+ कोरोना टीकाकरण के केन्द्र प्रारम्भ किये गए हैं। लेकिन खेद का विषय है कि इसमें मूल कोरबा नगर की घोर उपेक्षा की गई है और एक बड़ी जनसंख्या को टीकाकरण की सुविधा से वंचित रखा गया है। आश्चर्य का विषय है कि मूल कोरबा नगर को छोड़कर इसके उप नगर 15 ब्लाक और सियान सदन निहारिका में टीकाकरण केन्द्र खोला गया है। इन दोनों केन्द्रों तक मूल कोरबा नगर के निवासियों को लम्बी दूरी तय कर पहुंचना होगा। इस लॉकडाउन के समय, साधन के अभाव में गरीबों मजदूरों का इन केन्द्रों तक पहुंच पाना कठिन है।

उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि मूल कोरबा नगर के नागरिकों की सुविधा के लिए रानी धनराज कुंवर शासकीय चिकित्सालय कोरबा में 18+ कोरोना टीकाकरण केन्द्र तत्काल प्रारम्भ कराने का कष्ट करें।

Spread the word