November 27, 2024

छिपते-छिपाते युवक के साथ गांव पहुंचीं 2 युवतियां, क्वारेंटाइन की गई

कोरबा। एक माह पूर्व घर में बिना बताए लापता हो गई दो युवतियां 12 अप्रैल को एक युवक के साथ छिपते-छिपाते गांव वापस लौटीं। इसकी जानकारी होने के पश्चात इन दोनों युवतियों को बालक आश्रम जल्के में निर्मित क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। युवक के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।
जानकारी के अनुसार कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जल्के बनियापारा की 18 वर्षीय 2 युवतियां पिछले माह घर में किसी को कुछ बताए बिना कहीं चली गई। इस बीच यह भी ज्ञात हुआ कि दोनों युवतियां पिछले वर्ष गांव के निकट नदी में पुल निर्माण कार्य के दौरान एक पेटी ठेकेदार मुस्लिम युवक के अधीन रहकर काम करती दिखी थी। उक्त पेटी ठेकेदार से युवतियों का मेल-जोल होना बताया जा रहा है। अभी चूंकि 22 मार्च से कोरोना वायरस के कारण कोरबा में भी कर्फ्यू एवं लॉकडाउन प्रभावशील है और लोगों का आना-जाना पूरी तरह बंद होने से गांवों में भी सन्नाटा पसरा है। इस सन्नाटे के बीच ये दोनों युवतियां कथित अज्ञात युवक के साथ 12 अप्रैल को बांकीमोंगरा से छिपते-छिपाते जटगा सड़क मार्ग से होते हुए घनी आबादी ग्राम बर्रा, सासीन, सरमा, तनेरा होते हुए अपने घर गांव बनियापारा पहुंचीं। युवतियों को छोड़कर युवक चला गया। यह खबर गांव में फैलने के बाद सरपंच मंगल सिंह ने कोटवार के साथ जाकर कोरबी चौकी में सूचना दी। चौकी प्रभारी प्रेमनाथ बघेल ने गांव पहुंचकर जानकारी ली व कोरबी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों को अवगत कराया। 6 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच युवतियों से कटघोरा में किसी मुस्लिम व्यक्ति के घर पर रूकना बताया और इसी वर्ग के व्यक्ति द्वारा गांव में छोड़कर जाना भी बताया है। जानकारी के बाद ऐहतियात के तौर पर डॉ. एचके नायक डीएमओ, संतोष पाण्डेय आरएचओ जल्के के द्वारा सावधानीपूर्वक इन दोनों युवतियों को बालक छात्रावास जल्के क्वारेंटाइन पर रखा गया है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक जनपद क्षेत्र में 4 आश्रम व छात्रावास को चिन्हित कर क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें से एक जल्के का बालक छात्रावास भी है। ग्रामीणों ने इन युवतियों का कोरोना परीक्षण कराए जाने की मांग की है। बताया गया है कि जिस आश्रम को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है वहां फिलहाल सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है सिर्फ बांस का बेरिकेट बना दिया गया है। दोनों युवतियां कल आश्रम के सामने महुआ बीनने के लिए आए ग्रामीणों से मोबाइल लेकर किसी से बात करती देखी गई जिससे लोगों में संक्रमण को लेकर आशंकाएं बनी हुई है।

Spread the word