December 23, 2024

छत्तीसगढ़: आज शाम 5 बजे लांच होगा CG टीका ऐप, लम्बी-लम्बी कतार से मिलेगी मुक्ति

रायपुर 12 मई।राजधानी में अब अट्ठारह प्लस के टीकाकरण के लिए लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर में रजिस्ट्रेशन के लिए मारामारी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 मई की शाम 5 बजे CG टीका ऐप लॉन्च किया जा रहा है। इसके बाद से लोगों को हो रही असुविधा से निजात मिल जाएगी। वर्तमान में 18 से 44 साल के बीच के टीकाकरण के लिए बड़ी मात्रा में लोग टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं। सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है लेकिन लोग सुबह 3 और 4 बजे से ही टीकाकरण केंद्रों में लाइन लगाना शुरु कर देते हैं।

लाइन इतनी बड़ी होती है कि सड़क तक पहुंच जाती है। 1 दिन में 300 लोगों को एक सेंटर में वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है लेकिन इसे दोगुना से अधिक लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं। दो से 3 घंटे लाइन में लगने के बाद कई लोगों को टीका के लिए टोकन नहीं मिल पाता। ऐसे में उन्हें निराश लौटना पड़ता है। वैक्सीनेशन कराने जाने पर जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी,उसके तहत अंत्योदय और बीपीएल श्रेणी के लिए हितग्राहियों को निर्धारित ID दस्तावेज के साथ राशन कार्ड दिखाना होगा।

एपीएल श्रेणी के लिए निर्धारित पहचान पत्र ID जैसे आधार, पैन कार्ड और अन्य मान्य दस्तावेज दिखाना होगा। फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में आने वाले को पहचान पत्र लाना होगा। इसके अलावा शासकीय कर्मचारियों के लिए जिला स्तरीय अधिकारी का प्रमाण पत्र। वकीलों के लिए बार काउंसिल का प्रमाण पत्र। पत्रकारों के लिए जिले के पीआरओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र। अन्य व्यक्तियों लिए जिला कलेक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी का प्रमाण पत्र लाना होगा।

Spread the word