स्वतंत्रता के अमृत महोत्सवऔर सावरकर जयंती पर संभाषण प्रतियोगिता होगी
कोरबा 12 मई। संस्कार भारती ने वीर सावरकर जयंती और भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ऑनलाइन संभाषण प्रतियोगिता आयोजित की है। छत्तीसगढ़ प्रांत के लिए होने वाली इस प्रतियोगिता के संबंध में वीडियो लेक्चर उपयोगी होंगे। दो श्रेणी में यह प्रतियोगिता होगी और इसमें तीन-तीन स्थान के लिए नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।
बताया गया कि समूह-एक के लिए 1.अपृश्यता निवारण व समाज सुधार में वीर सावरकर का योगदान 2. वीर सावरकर की साहित्यिक सेवा (गीत लेखन व हिंदी शब्दकोष के संदर्भ में, 3. वीर सावरकर की दृष्टि में भारत का वैश्विक वैज्ञानिक योगदान और 4. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम व वीर सावरकर। इनमें से एक विषय पर प्रतिभागी अपने वक्तव्य का वीडियो लेक्चर रिकार्ड कर भेजेंगे। समूह-2 के लिए विषय छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता आंदोलन और अनाम सेनानी रखा गया है। इस विषय पर प्रतिभागी अपने वक्तव्य का वीडियो लेक्चर रिकार्ड कर गूगल फार्म में अपनी जानकारी सबमिट करेंगे। दोनों प्रतियोगिताओं के लिए आयु सीमा 25 वर्ष से अधिक, समय सीमा 10 मिनट रखी गई है। 20 मई तक प्रवृष्टियां भेजी जा सकेंगी। दोनों श्रेणी में 3100, 2100, 1100 के पुरस्कार रखे गए हैं। 28 मई 2021 को प्रतियोगिता के परिणाम संस्कार भारती के फेसबुक पेज पर घोषित होंगे।