December 23, 2024


दूध के डिब्बे में ले जा रहा था महुआ शराब, पकड़ाया
कोरबा। दूध के डिब्बे में भरकर बिक्री के लिए महुआ शराब ले जा रहे एक युवक को बालको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बालको थाना प्रभारी लखनलाल पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही की गई। सूचना मिली थी कि मोटर साइकिल क्रमांक सी-12एबी-0145 में सवार युवक के द्वारा दूध बिक्री की आड़ में महुआ शराब ले जाया जा रहा है। सूचना बाद एएसआई गणेशराम महिलांगे, आरक्षक शत्रुघन बंजारे, सुरेश कुमार यादव को कार्यवाही के लिए भेजा गया। चुइयानाला मुख्य मार्ग में उक्त बाइक को रूकवाकर तलाशी लेने पर बाइक के हैण्डल में लटकाकर रखे गए स्टील के दो डिब्बे में महुआ शराब पाया गया। साढ़े 5 लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी राकेश तुमराम पिता बलवंत तुमराम 28 वर्ष निवासी सीएसईबी कालोनी, मकान नंबर एसएफ-563 चौकी रामपुर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Spread the word