July 7, 2024

छत्तीसगढ़: कोविड-19 संक्रमण में आई कमी, लेकिन मौत के आंकड़े हैं- अभी भी डरावने

रायपुर 14 मई। छत्तीसगढ़ में कोरोना की गति कम हुई है। जहाँ बीते 24 घण्टो में 7 हजार 594 नए मरीजो की पहचान की गई है। तो वही 172 मरीजो की मौत हुई है। जबकि 10 हजार 444 मरीजो को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।

प्रदेश के अब भी कुछ ऐसे जिले है। जहाँ संक्रमण के मामलों में ज्यादा कमी देखने को नही मिली है। जहाँ अब भी संक्रमण की रफ्तार बनी हुई है। आंकड़ों की माने तो इनमे सबसे अधिक 623 मरीज जांजगीर जिले में मिले है। इसके साथ रायगढ़ में 571, कोरबा से 483, बलौदाबाजार से 532, रायपुर से 358, मुंगेली में 280, बिलासपुर में 324 मरीज मिले है। इसके अलावा दुर्ग से 273, राजनांदगांव से 141, बालोद से 228,. बेमेतरा से 113 , कबीरधाम से 189 , धमतरी से 180, महासमुंद से 240, गरियाबंद से 174, जीपीएम से 206, सरगुजा से 496, कोरिया से 278, सूरजपुर से 518,बलरामपुर से 410, जशपुर से 335, बस्तर से 170, कोंडागांव से 98, दंतेवाड़ा से 61, सुकमा से 31, कांकेर से 174, नारायणपुर से 36, बीजापुर से 65 नए मरीज मिले हैं।

इसके अलावा प्रदेश में मौत के मामले अब भी शासन प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए है। जहाँ 172 मरीजो की मौत हुई है। इनमे रायपुर में सबसे ज्यादा 29 मौतें हुई है। वहीं बिलासपुर में 24,जांजगीर में 15,रायगढ़ और कोरबा में 10-10 मरीजो कि मौतें हुई है। इसके अलावा प्रदेश के 26 जिलों में संक्रमितो की मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितो की 8 लाख 99 हजार 925 हो गई है। जिनमे से 7 लाख 72 हजार 500 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि 1 लाख 15 हजार 964 मरीज एक्टिव है।

मौत के मामले थम नही रहे है,,संक्रमण की गति अब दे रही राहत…

बिलासपुर जिले में भले ही संक्रमण की गति कम हुई है। लेकिन कोरोना से मरीजो की मौत अब भी जारी है। जिले में हर घण्टे एक संक्रमित मरीज की मौत हो रही है। शुक्रवार को 33 नए संक्रमितो की मौत अलग अलग कोविड हॉस्पिटलों में हुई है। तो वही बिलासपुर जिले में 324 नए मरीजो की पहचान की गई है। जहाँ 154 मरीज शहरीय इलाको से मिले है। तो वही 170 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से मिले है। जिनके साथ अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 61 हजार 699 हो गई है। जबकि शहर के अलग अलग कोविड हॉस्पिटलों में जिन मरीजो की मौत हुई है। उनमें सबसे अधिक 21 मरीज बिलासपुर जिले के रहने वाले है।जबकि 12 मरीज दूसरे जिले के निवासी है। जिन्हें सघन इलाज के लिए बिलासपुर जिला लाया गया था। जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। जिनके साथ अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 1348 हो गई है। 

Spread the word