December 23, 2024

छत्तीसगढ़ के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा पहली से 12 वीं तक प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु

रायपुर 15 मई। छत्तीसगढ़ के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा पहली से 12 वीं तक प्रवेश के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। कोरोना के कारण इस साल ऑनलाइन के अलावा ऑफ लाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

प्रदेश के कुल 172 अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बता दें कि इस सत्र में 119 और अंग्रेजी स्कूलों की शुरुआत हो रही है। पिछले साल सिर्फ 52 स्कूलों में इसकी शुरुआत हुई थी। कक्षा पहली से 12वीं तक खाली सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं कक्षा दूसरी से 12वीं तक प्रवेश में अंग्रेजी माध्यम वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं अधिक आवेदन होने पर लाॅटरी से निकाली जाएगी। आवेदन 15 मई से 10 जून तक किया जा सकेगा।

वहीं पहली लाॅटरी 11 जून से 14 जून के बीच होगी। प्रवेश के लिए आवश्यक कार्रवाई 15 से 20 जून तक की जाएगी। आवेदक पालक सीजी स्कूल डाॅट इन में जाकर एडमिशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Spread the word