December 23, 2024

कोरबा 16 मई। कोरबा जिले में आज 312 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। आज मिले संक्रमितों में 193 पुरुष और 119 महिलाएँ हैं। आज करतला में 24, कटघोरा ग्रामीण में 20, कटघोरा शहर में 71, कोरबा ग्रामीण में 46, कोरबा शहर में 90, पाली में 26 व पोड़ी उपरोड़ा में 35 संक्रमितों की पहचान हुई है।

पिछले चौबीस घंटो में जिले के सात कोरोना संक्रमितो का निधन

जिले में आज 7 कोरोना मरीजों का निधन हो गया है। मृतकों में साठ वर्ष से अधिक उम्र के दो बुजुर्ग शामिल हैं। आज कोरोना से मरने वालों में चार पुरुष तीन महिलायें मरीज़ हैं। आज स्याहमूडी कोविड हॉस्पिटल में दो , बालकों कोविड अस्पताल में एक, बालाजी अस्पताल में दो, सृष्टि अस्पताल में एक और जिला अस्पताल में एक कोविड मरीज़ का आकस्मिक निधन हो गया है।

Spread the word