December 23, 2024

भाजयुमो नेता व केशरवानी वैश्य तरुण सभा प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश केशरवानी ने लगवाई वैक्सीन

मुंगेली 16 मई। केशरवानी वैश्य तरुण सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश केशरवानी एवं उनकी जीवनसाथी कनक केशरवानी ने परिवार सहित कोरोना वेक्सीन का प्रथम डोज लगवाया। मिथिलेश केशरवानी ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। देखने मे यह आया है कि जिन लोगों ने टीकाकरण कराया है उन्हें कोरोना में कोई परेशानी नही हुई है। टीकाकरण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है इसलिए किसी भी प्रकार के अफवाह में ना रहे। केशरवानी ने कहा की टीकाकरण के प्रति लोगो मे जबरदस्त उत्साह है। पात्र लोग प्रोटोकाल का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर वैक्सीन लगवा रहे है जो उनकी जागरूकता का परिचय है। टीकाकरण ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण हथियार है, इसलिए अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करावे।

Spread the word