December 23, 2024

सूरजपुर : प्रशासनिक अधिकारियों को चढ़ा गुंडागर्दी का नशा.. कलेक्टर के बाद अब SDM ने युवक को मारा तमाचा

सूरजपुर: जिले के कलेक्टर रहे रणबीर शर्मा के द्वारा युवक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद अब SDM का आम लोगों की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में SDM लॉकडाउन का जायजा लेने निकले हैं. इसी दौरान वे एक युवक को पहले थप्पड़ मारते हैं और उससे उठक-बैठक कराते हैं. वीडियो में युवक को थप्पड़ मारने वाले इस अधिकारी का नाम प्रकाश सिंह राजपूत है जो भैयाथान ब्लॉक में SDM है.

सूरजपुर में अधिकारियों की गुंडई

इन दिनों सूरजपुर पुलिस और प्रशासन खासा चर्चा में बना हुआ है. पहले जिला कलेक्टर रहे रणबीर शर्मा का सड़क पर युवक को थप्पड़ मारने और उसका मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ने का मामला सामने आया. सोशल मीडिया में जब खूब फजीहत हुई तो रणबीर शर्मा ने माफी मांगी लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. इधर IAS एसोसिएशन ने रणबीर शर्मा के व्यवहार की निंदा की. उधर सीएम भूपेश बघेल ने उनको हटाने का निर्देश जारी कर दिया. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई भी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

DM के बाद अब SDM

अब जिले के ही SDM प्रकाश सिंह राजपूत के युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है. वहीं एक और वीडियो में थानेदार स्कूटी सवार लोगों को रोककर उनकी डंडे से पिटाई कर रहा है. इस थानेदार का नाम बसंत कुमार खलखो है. सोशल मीडिया में सूरजपुर जिला प्रशासन जमकर ट्रेंड हो रहा है.

गौरव कुमार सिंह होंगे नए कलेक्टर

रणवीर शर्मा को संयुक्त सचिव बना कर मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया है. सूरजपुर के नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह होंगे. छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश जारी कर दिया है. गौरव सिंह रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ थे.

Spread the word