December 23, 2024

टूलकिट: राष्ट्र हित में अपने एकाउंट से पोस्ट किया है- डॉ रमनसिंह

रायपुर 24 मई. टूल किट मामले में पूछताछ के लिए सिविल लाइन पुलिस डॉ रमन सिंह के घर पहुंची हुई है. डॉ रमन सिंह ने नोटिस के 4 बिंदुओं पर जवाब दिया. डॉ रमन सिंह ने कहा कि 15 सालों तक मुख्यमंत्री का दायित्व निभाया है, लेकिन इन ढाई सालों में पुलिस की क्षवि को कैसे धूमिल किया जाता है यह इस कार्रवाई से दिख रहा है. 18 तारीख को ट्वीटर के माध्यम से मैने जनता के ध्यान में रखकर. राष्ट्र हित में अपने एकाउंट से पोस्ट किया है.

इस तरह की कार्रवाई पर न्यायालय में सब साबित हो जाएगा. जब हम न्यायालय में जाएंगे तो इस मामले की धज्जियां उड़ जाएगी. हम इस मामले को शून्य करने न्यायालय जाएंगे.

अकाउंट आपका ही है ?

जबाब- निजता के मौलिक अधिकार का हनन है इसलिए आप एक्सेस की जानकारी नही मांग सकते. इसलिए जवाब देने से मना कर दिया.

दस्तावेजी जानकारी कहाँ से मिली ?जबाब- यह सब जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है. वही से मिली है. इसलिए जानकारी देना उचित नहीं समझा.

ट्विटर की जानकारी के संबंध में ?जवाब- अकाउंट की जानकारी दे दी जाएगी.

डॉ रमन सिंह ने आगे कहा कि आधारहीन FIR की गई है. 1 मिनट के अंदर जो अपराध दर्ज हुई है. यह FIR जानबूझकर पुलिस की शक्तियों का दुरुपयोग करके मुझे व्यक्तिगत रूप से अपमानित करने के लिए, परेशान करने के लिए किया गया है.

Spread the word