December 23, 2024

कांग्रेसजनों ने जरूरतमंदों को दिया सूखा राशन

कोरबा 24 मई। विकास खंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़ाली मे कोरोना 19 के मद्देनजर जिले में लाकडाऊन 31 मई तक है ऐसे में गरीब परिवारों के समक्ष खाने की सबसे बडी समस्या निर्मित हो गई है ऐसे परिवारों को सूखा राशन चावल, आलू,प्याज, साबुन, समान वितरित किया गया। श्रवण कुमार कश्यप जिला सचिव जिला कांग्रेस ग्रामीण कोरबा,नरोत्तम सूरज ग्राम अध्यक्ष कांग्रेस, गिरजा नन्द कश्यप उपाध्यक्ष कांग्रेस, लखनलाल राठौर ब्लॉक महामंत्री कांग्रेस ने गरीब परिवारों को सूखा राशन समान देकर मदद पहुचाई और अन्य किसी जरूरत पड़ने पर भी आप संपर्क कर सकते है जिसके लिऐ हमारी ग्राम की टीम तैयार है ।

Spread the word