December 23, 2024

हैवी ब्लास्टिंग से मकान ध्वस्त होने का डर

कोरबा 25 मई। गेवरा खदान में कोयला उत्पादन के लिए इन दिनों रोज दोपहर 2 से 4 बजे तक हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत में है। कहीं घरों में दरार तो कही छत का मलबा गिर रहा है। ब्लास्टिंग के कारण कुआं, बोर भी जमीदोंज हो चुके हैं। रेंकी, सुवाभोंडी, हरदीबाजार, मंलगांव, अमगांव, सराईसिंगार, रलिया, भठोरा, नराईबोध सहित अन्य गांव के करीब दीपका-गेवरा की कोयला खदानें संचालित है।

तेज ब्लास्टिंग के कारण गांव के लोगों में डर है। वहीं प्रभावित क्षेत्र के लोगों में प्रबंधन के प्रति नारजगी है। पिछले कुछ दिनों में जहां लोग लाकडाउन के दौरान घरों पर हैं। इस बीच हरदीबाजार बस स्टैंड स्थित घनश्याम श्रीवास के दुकान का छत, संतोष पोर्ते के घर की छत भरभरा कर गिर गया। वहीं गांधीनगर निवासी चुडामणी साहू, सराईसिंगार निवासी श्याम राठौर, छत्रभान राठौर के मकानों में दरारें पड़ गई है। कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर का कहना है कि इसको लेकर दीपका-गेवरा प्रबंधन के अधिकारियों को पूर्व में अवगत कराया गया है, खदान में ब्लास्टिंग की तीव्रता कम करने को भी कहा गया फिर इस समस्या पर प्रबंधन से बात की जाएगी। रलिया क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रभा सिंह तंवर ने कहा कि खदान गांव के करीब तक पहुंच गया है। रोज हो रही हैवी ब्लास्टिंग हो रही है।

Spread the word