November 7, 2024

मृतकों के नाम से किया जा रहा सरकारी राशन का आहरण, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की शिकायत

कोरबा 26 मई। ग्राम पंचायत तानाखार सरकारी राशन दुकान के संचालकों की मनमानी इस तरह व्याप्त है कि मृतकों के नाम से राशन आहरण किया जा रहा है। फर्जी राशन वितरण को बंद किए जाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत की है।

इस आशय की मांग तानाखार के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीडीएस दुकान का संचालन स्थानीय महिला शक्ति स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। राशन वितरण सूची में मृत हो चुके एकल राशन कार्डधारियों का नाम शामिल है। नियमानुसार हितग्राहियों का राशन कार्ड कायदे से बंद कर दिया जाना चाहिए था, लेकिस संचालक समूह स्वयं के लाभ के लिए आहरित कर रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि स्व सहायता समूह द्वारा शक्कर और मिट्टी तेल निर्धारित दर से अधिक दाम में बेचा जा रहा है । शक्कर 20 रुपए किलो तो मिट्टी तेल 50 रुपए प्रति लीटर में दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत 13 मई को एसडीएम पोंडी उपरोड़ा से की गई थी लेकिन मामले में अब तक कोइ कार्रवाई नहीं हुई । ग्रामीणों ने समूह का संचालन निरस्त कर ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाए जाने की मांग की है । शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों में नरेश कुमार, इतवारा बाई, बेबी बाई,मनोज,सियाराम, रामबाई, मथुराबाई शामिल थे।

Spread the word