December 23, 2024

करतला थाना क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन, तहसीलदार ने जप्त किया ट्रैक्टर

कोरबा 26 मई। लॉक डाउन में जहाँ शासन प्रशासन आम जन जीवन को कोरोना से बचाव में व्यस्त है। वही अवसर वादी नियमो का उलंघन कर अवैध कमाई में मस्त है। रेत माफिया इस सुनहरे अवसर का भरपूर लाभ उठा रहे है। नदी नालों से अवैध रेत उत्खनन कर बिना रॉयल्टी, एवं बिना वैध दस्तावेज के रेत का अवैध परिवहन कर रहे है । और मोटी कमाई कमा रहे है। दिनांक 25 मई मंगलवार को करतला थाना क्षेत्र के ग्राम नोन्दरहा में ट्रैक्टर से अवैध रेत परिवहन करते पाया गया । करतला तहसीलदार मुकेश देवांगन ने रेत से भरे ट्रैक्टर को रुकवाकर कागजात दिखाने को कहा किन्तु वाहन चालक विनय निवासी नोन दरहा ने कोई भी वैध कागजात नही दिखा पाया। रॉयल्टी, वाहन का कागजात, चालक का लाइसेंस भी नही मिला यहाँ तक की ट्रैक्टर में वाहन क्रमांक भी अंकित नही था । तहसीलदार ने वाहन जप्त कर ट्रैक्टर को तहसील कार्यालय करतला में खड़ा करा दिया।

ख़ास बात यह है कि पोड़ी नदी व अन्य जिस स्थान से रेत निकाला जाता है वह रायगढ़ जिला सीमा अंतर्गत आता है। अब गौर करने वाली बात यह है कि एक जिले से अवैध रेत उत्खनन कर दूसरे जिले में रेत खपाने पर शासन को क्या क्षति होती है। और इस पर क्या कार्यवाही होनी चाहिए । इस मामले पर तहसीलदार से संपर्क करने पर अवैध रेत परिवहन की कार्यवाही कर वाहन जप्त किये जाने की जानकारी दी गई । वही आर आई करतला वीरेंद्र कुमार कंवर से फोन द्वारा मामले में जानकारी लेने पर रेत से भरे ट्रैक्टर को जप्त कर कार्यवाही किये जाने की बात कही गई।

पंचनामा रिपोर्ट में वाहन चालक ने वाहन स्वामी का नाम मनोज दुबे निवासी नोन दरहा बताया । एवं उक्त रेत पोड़ी नदी ( रायगढ़ जिला अन्तर्गत) से लोड करना बताया । बिना लाइसेंसी वाहन चालक ने पूछताछ में यह बात कहा कि उसके वाहन मालिक की ऊंची सेटिंग है और वह रेत परिवहन बिना रोक टोक बेखौफ लम्बे समय से कर रहा है। कई बार उसके वाहन को रोका गया है और मालिक के पहुंच के कारण बिना कार्यवाही छोड़ दिया गया है। रॉयल्टी पर्ची की जरूरत ही नही पड़ी है। यह बताना लाजमी होगा कि ट्रैक्टर मालिक की जोगी पाली में भोले शिव दानी फ्लाई ऐश ब्रिक्स नामक राखड़ ईटा बनाने की फैक्ट्री संचालित है। जिसमे रेत का उपयोग किया जाता है, जिसमे रेत की आवश्यकता होती है।जरूरत के अनुसार मैनुअली या जेसीबी से लोडिंग कर रेत आपूर्ति की जाती है।

Spread the word