December 23, 2024

बाड़ी में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

कोरबा 29 मई। तुमान गांव में एक युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल मर्ग कायम करने के साथ आगे की कार्रवाई जारी है।

कटघोरा टीआई अविनाश सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान 21 वर्षीय कृष्णा गोस्वामी के रूप में हुई है। वह इसी क्षेत्र की निवासी थी। आज सुबह उसे बाड़ी के हिस्से में संदिग्ध स्थिति में मृत देखा गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। टीम के पहुंचने के साथ स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे हुए थे। युवती की मौत से जुड़े प्रकरण को गंभीर मानते हुए कोरबा से डॉग स्क्वाड बुलाया गया। उसके जरिए जांच पड़ताल में सहुलियत हासिल की जा रही है। इस सिलसिले में ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास हो रहा है।

Spread the word