December 23, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजित जोगी को प्रथम पुण्यतिथि पर कोरबा में दी गयी श्रद्धांजलि

कोरबा 29 मई। कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व.श्री अजीत जोगी जी के प्रथम पुण्य तिथि पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जिला कार्यालय में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे श्रद्वांजली अर्पित करते हुए उनके व्यक्त्वि एवं कृतित्व को याद किया।

इस अवसर पर पार्टी कोर कमेटी के सदस्य पवन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी का नाम सदा ही अमर रहेगा। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप नारायण सोनी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के दलित, शोषित एवं वंचित गरीब वर्ग के दिलो में श्री जोगी हमेशा बने रहेंगे। पार्टी के जिला शहर अध्यक्ष वैभव शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री जोगी जी के व्यक्त्वि एवं कृतित्व को शब्दो में बांध पाना मुश्किल है। मुख्यमंत्री रहते हुए उनके द्वारा दलितो,पिछड़ो एवं शोषित वर्ग के लोगो हेतु किए गये कार्यो को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी को श्रद्वांजली अर्पित करना आयोजित सादे एवं गरिमामयी आयोजन में सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए पार्टी के ग्रामीण अध्यक्ष बालमुंकुद राठिया, युवा जिलाध्यक्ष साजू एलेक्स, रंजीत सिंह राजपूत, रामकुमार ठाकुर, विन्नी राव सेलार, मोहसीन मेमन, मिर्जा आसिफ बेग, हुसैन खान, आशिष सुमेर, अमर पटेल, रौनित कुलदीप, मो. दानिष खान एवं संजय राठौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Spread the word