December 23, 2024

जिले में 87 नए कोरोना संक्रमित मिले, पॉजिटिविटी रेट 8 से नीचे

कोरबा 31 मई। रविवार को जिले में 87 संक्रमित मिले हैं। 10 दिनों के भीतर ऐसा तीसरी बार है, जब संक्रमित 100 से कम रहे हैं। साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 8 से नीचे बना हुआ है। रविवार को मिले 87 केस में 50 पुरुष और 37 महिलाएं शामिल हैं। सबसे अधिक 18 कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से, 15 कटघोरा शहरी क्षेत्र से, 14 कोरबा शहरी क्षेत्र से, 12 कटघोरा के ग्रामीण क्षेत्र से, 10 पाली ब्लॉक और 13 पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक से है, जबकि करतला ब्लॉक में सबसे कम 7 केस मिले हैं। नए केस जो ट्रेस हुए हैं उसमें 63 आरटीपीसीआर, 19 एंटीजन टेस्ट और 5 ट्रू-नॉट टेस्ट से है।

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में लक्ष्य से आगे बढ़कर औसतन 3 हजार लोगों की टेस्टिंग की जा रही थी। संक्रमण कम होने के साथ ही टेस्टिंग सेंटर में लोगों की भीड़ कम हो गई है। जिस कारण प्रतिदिन का टेस्टिंग घटकर 22 सौ के करीब पहुंच गया है।

Spread the word