December 23, 2024

कोरबा जिले में अब तक 2 लाख 93 हजार से अधिक लोगों को लगी कोविड वेक्सीन

  • 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 65 हजार से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के साढ़े 27 हजार से
  • अधिक लोगों को कोविड वेक्सीन की पहली डोज, 37 हजार से अधिक लोगों ने दूसरा डोज भी लगवाया

कोरबा 31 मई 2021। जिला प्रशासन लगातार अपनी मेहनत और संवेदनशील नजरिए से लोगों के लिए नजीर बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 वर्ष के उपर के लोगों का जिले में अब तक 93.34 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है। शहरी क्षेत्रों में जहां 70 हजार 019 लोगों को वैक्सीन लग चुका है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 95 हजार 447 लोगों को कोविड का टीका लग चुका है। 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 27 हजार 584 लोगों को कोविड का टीका लग चुका है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 65 हजार 466 लोगों को अभी तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 18+ आयु वर्ग के 27 हजार 584 युवाओं ने भी कोरोना का पहला टीका लगा लिया है। प्रशासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य पाने के लिए अब 45+ आयु वर्ग में केवल 18 हजार 928 लोगों को ही पहला टीका लगाना बाकी है। इसके साथ ही 45+ आयु वर्ग में 37 हजार 272 लोगों ने कोविड वेक्सीन का दूसरा डोज भी ले लिया है। जिले में निर्धारित किये गये लक्ष्य के अनुसार अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 93 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान अभी तक कटघोरा और कोरबा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक वैक्सीेनेशन हुआ है। इन इलाकों में अब तक 70 हजार 019 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के मामलें में पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड पहले स्थान पर है जहां अब तक 43 हजार 637 लोगों को पहले डोज से वैक्सीनेट किया जा चुका है। दूसरे स्थान पर पाली विकासखण्ड है जहां 43 हजार 547 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। कटघोरा विकासखण्ड में 39 हजार 245 लोगों को, कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण इलाकों में 34 हजार 638 लोगों को और करतला विकासखण्ड में 34 हजार 389 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।

दूसरी डोज 37 हजार 272 लोगों को लगी

जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 37 हजार 272 लोगों को निर्धारित समयावधि पूरी होने पर कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। कोरबा-कटघोरा के शहरी इलाकों में 17 हजार 104, कटघोरा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में सात हजार 645, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में चार हजार 730, करतला विकासखंड में तीन हजार 329, कोरबा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में दो हजार 440 और पाली विकासखंड में 45 वर्ष से अधिक आयु के दो हजार 024 लोगों को वेक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है।

18-44 आयु वर्ग के साढ़े 27 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण

कोरबा जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के 27 हजार 584 लोगों को अब तक कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। अंत्योदय परिवारों के चार हजार 326 लोगों को, गरीबी रेखा श्रेणी के 12 हजार 556 लोगों को, एपीएल श्रेणी के सात हजार 056 लोगों को और फ्रंट लाईन वर्कर श्रेणी के तीन हजार 64़6 लोगों को जिले में अब तक कोरोना वेक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है।

Spread the word