January 12, 2025

कोरबा में आज मिले 59 कोरोना संक्रमित, 3 की मौत

कोरबा 31 मई। कोरबा जिले में आज 59 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। आज मिले संक्रमितों में 35 पुरुष और 24 महिलाएँ हैं। आज करतला में 5, कटघोरा ग्रामीण में 10, कटघोरा शहर में 5, कोरबा ग्रामीण में 5, कोरबा शहर में 17, पाली में 10 व पोड़ी उपरोड़ा में 7 संक्रमितों की पहचान हुई है।

पिछले चौबीस घंटो में कोरबा जिले के तीन कोविड संक्रमितों का इलाज के दौरान निधन हो गया। मृतकों में दो महिला और एक पुरुष मरीज़ शामिल हैं। मृतकों में एक साठ वर्ष से अधिक उम्र का मरीज़ है। आज बालाजी कोविड अस्पताल में एक , ईएसआईसी अस्पताल में एक और महादेव अस्पताल बिलासपुर में एक कोविड संक्रमित की ईलाज के दौरान मौत हो गई।

Spread the word