December 27, 2024

कोरोना से दिवंगतों के बच्चों को निजी स्कूलों में निःशुल्क पढ़ाने का लिया जिम्मा

कोरबा 1 जून। कोरोना बीमारी से जिन पालकों की मृत्यु हुई है उनके बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने का जिम्मा 31 निजी स्कूलों ने ली है। स्कूलों ने संगठन बनाकर यह निर्णय लिया है।

कोरोना काल के दौरान लाकडाउन में निजी स्कूलों की दशा दयनीय हो गई इसके बावजूद संकट की इस घड़ी में स्कूल प्रबंधनों अपना योगदान देते हुए बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। जिले में 289 निजी स्कूल संचालित हैं लेकिन संगठन में 99 स्कूल शामिल हैं। संगठन के अध्यक्ष परमेश्वर देवांगन ने बताया कि स्कूल प्रबंधनों ने कोरोना काल भी उन बच्चों को निश्शुल्क पढ़ाने का निर्णय लिया है जिनके माता अथवा पिता का देहांत हो गया है और परिजन पढ़ाने में असमर्थ हैं। बच्चे निकटवर्ती स्कूल में संपर्क कर सकते हैं। सचिव शिवशंकर जायसवाल ने बताया है कि जिले के अन्य निजी स्कूलों से भी ऐसी अपेक्षा की जा रही है। जिन स्कूलों में निश्शुल्क पढ़ाने में अपनी सहमति जताई है उनमें न्यू स्टार इंग्लिश स्कूल कोरबा, हसदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय दर्री, आर्यन पब्लिक स्कूल उरगा, न्यू बिशन पब्लिक स्कूल भैसमा, जेएमडी पब्लिक स्कूल चेकपोस्ट बालको, ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल कोरबा, शारदा उच्च माध्यमिक विद्यालय सिल्ली, ज्ञान ज्योति मंदिर कोरबा, एमसीएम पब्लिक स्कूल कोरबा, आनंद मार्ग पब्लिक स्कुल दर्री, गायत्री विद्या मंदिर दर्री, कलचुरी पब्लिक स्कूल, अभ्योदय पब्लिक स्कूल कटघोरा,सेंट एएनस पब्लिक स्कूल कटघोरा, कलचुरी पब्लिक स्कूल दीपका, कलचुरी पब्लिक स्कूल हरदीबाजार कटघोरा, बुंदराम पब्लिक स्कूल छुरी, विवेकानंद पब्लिक स्कूल छुरी, रानी लक्ष्मी बाई पब्लिक स्कूल देलवाडीह, रेन्डियंस पब्लिक स्कूल रंजना, कोरबा पब्लिक स्कूल जमनीपाली, बीएनजी पब्लिक स्कूल हरदीबाजार, अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल पाली, डीएम पब्लिक स्कूल हरदीबाजार, पाली इंडियन पब्लिक स्कूल पाली, ज्ञानोदय शिशु मंदिर पाली, गरिमा पब्लिक स्कूल उमरेली, इंडियन पब्लिक स्कूल फारसवानी, सरस्वती शिशु मंदिर बेहरचुआ, लखनपुर, पोड़ी उपरोड़ा व सरस्वती, माचाडोली, फारसवानी, पोड़ी उपरोड़ा है।

Spread the word