नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा व वर्ल्ड मेमन ऑर्गेनाइजेशन कोरबा यूथ विंग के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर 1600 पौधे निःशुल्क वृक्षारोपण व वितरण किये गए
कोरबा 05 जून। नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा के अध्यक्ष व WMO (वर्ल्ड मेमन ऑर्गेनाइजेशन) यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला- कोरबा, रायगढ़, कोरिया के जिला प्रभारी मो. न्याज नूर आरबी ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण सरंक्षण हेतु हमारे दोनों समिति/विंग द्वारा एक छोटी सी पहल करते हुए अपने जिला कोरबा के सम्मानीय आमजनों को क्रमश: कोरबा टीपी नगर चौक, मुड़ापार बाजार, अम्बेडकर भवन, बौद्ध तक्षशिला, बाल्को प्लांट के राखड़ डेम के निकट राखड़ का दंश झेलने वाले इलाकों मोहल्लों, सिविक सेंटर बाल्को के व्यापरियों, ग्राहकों, कॉलोनी में निवासरत आमजन, लैंको पॉवर प्लांट के निकट वाले प्रदूषण से प्रभावित गांवों में जाकर फलदार, छायादार, औषधीय वृक्षो के दर्जनों किस्म के पौधे का निःशुल्क वितरण व रोपढ किया गया।
टीपी नगर चौक कार्यक्रम से वितरण कार्यक्रम का शुभ शुभारंभ पूर्व गृह मंत्री छ.ग. शासन व वर्तमान रामपुर विधायक श्री ननकीराम कंवर जी, हाजी नूर मो.आरबी जी भाजपा प्रदेश स्थायी सदस्य अ.सं मोर्चा व पूर्व सदस्य उर्दू आयोग छ.ग. शासन जी ने किया।
इस मौके पर मो. न्याज नूर आरबी ने बताया कि हमने ये पहल जिला कोरबा में बढ़ते अनन्त पर्यावरण प्रदूषण की भयावह स्थिति एवं कोरोना को देखते हुए ऑक्सिजन की सीमित मात्रा को संतुलित रखने हेतु प्रयास किया गया है। प्रकृति को बचाने हेतु हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
इस मौके पर समिति/विंग के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं हजारों गणमान्य नागरिक वृक्षारोपण व पौधा वितरण सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।