January 10, 2025

पौधरोपण कर रेस्क्यू टीम ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

कोरबा 6 जून। पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने को प्रोत्साहित किया। इस दौरान टीम ने नीम, पीपल, जामुन समेत अनेक प्रजाति के पौधे लगाए। टीम के सदस्यों ने कहा कि भविष्य में शुद्ध एवं भरपूर प्राणवायु की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हमें आज ही प्रयास करने होंगे। अधिक से अधिक पौध रोपण से ही हम यह संभव बनाए रख सकते हैं।

स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी ने कहा कि वर्तमान स्थिति ऐसी हो चली है कि पूरी दुनिया में प्रदूषण का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जो एक गंभीर विषय हैं। प्रदूषण को कम करने के लिए हर एक व्यक्ति को संकल्प लेने की जरूरत है और उन्हें स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी प्रोत्साहित करने एक स्वस्फूर्त अभियान की जरूरत है। तभी जाकर हम प्रदूषण से मुक्त होकर पर्यावरण की शुद्धता सुनिश्चित रख सकेंगे। पर्यावरण की रक्षा करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी हैं। यही उद्देश्य रखते हुए यह पहल की गई और पर्यावरण दिवस पर स्नेक रेस्क्यू टीम दादर समेत अन्य स्थानों पर लोगों के साथ मिलकर अनेक प्रकार के औषधीय गुणों और फल दार पौधे लगाए। इसके साथ ही रोपे गए पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प लिया गया। आम जनों से भी आग्रह किया गया कि वे सभी भी आगे बढ़कर अपने आस-पास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधरोपण करें। इस कार्यक्रम में दादर निवासी अरुण यादव, दीपचंद केशरवानी, राजू बर्मन, मोंटू, साहिद, अनुज यादव, सौरव उपस्थित रहे।

Spread the word