छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने अनुकंपा नियुक्ति पर मुख्यमंत्री से मिलकर किया आभार
प्रदेश के शिक्षकों की मांगों एवं समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन
रायपुर। दिनांक 7 जून 2021 को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रांताध्यक्ष केदार जैन, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल, विजय राव, ताराचंद जयसवाल, संतोष टांडे,कौशल नेताम के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर त्वरित अनुकंपा नियुक्ति 700 आश्रितों को दिए जाने पर आभार प्रतीक भेंट कर आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ लगातार कोरोना से दिवंगत हुए शिक्षकों की सुरक्षा बीमा,अनुकंपा नियुक्ति के संदर्भ में पोस्टर अभियान,ज्ञापन अभियान, श्रद्धांजलि अभियान चलाकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराता रहा है । अंततः छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ की मांगों पर मुहर लगाते हुए मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए 1 सप्ताह के भीतर 700 दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के निर्देश दिए जिससे 700 परिवार को जीवन निर्वहन करने की सुविधा प्रदान दी गई।मुलाकात के दौरान शिक्षकों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं जैसे सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, कोविड-19 सेवा के दौरान फ्रंट वारियर्स मानते हुए 50 लाख बीमा सहायता प्रदान करने, पूर्व सेवा का गणना कर पदोन्नति एवं क्रमोन्नति प्रदान करने, दिवंगत पंचायत शिक्षक संवर्ग के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, वरिष्ठ शिक्षक एल बी संवर्ग को वेटेज का लाभ देने, पुरानी पेंशन बहाल करने एल बी शब्द का विलोपन करने, शिक्षकों के लिए खुली स्थानांतरण नीति लागू करने एवं एवं समस्त एरियर्स भुगतान एवं लंबित डी ए प्रदान करने संबंधित ज्ञापन देकर बिंदुवार मुख्यमंत्री से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि अतिशीघ्र उच्च स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मांगों और समस्याओं का निराकरण किया जावेगा। आज के मुलाकात के दौरान विशेष रूप से खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन भी उपस्थित रहे।