December 23, 2024

सेलून – ब्यूटी पार्लर बंद रहने से करोड़ों का कारोबार प्रभावित


कोरबा ।लॉकडाउन में सेलून व ब्यूटी पार्लर नहीं खुलने से अब स्वरोजगार के जरिए अपना परिवार पालने वालों को परेशानी हो रही है। ब्यूटी पार्लर बंद होने से महिलाओं के सामने भी आजीविका का संकट पैदा हो गया है और हर महीने 12 से 14 करोड़ से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हो रहा है।लॉकडाउन में ब्यूटी पार्लर के माध्यम से दैनिक जरूरतों को पूरा करने वाली महिलाओं की आय बंद हो गई है। बैंक से लोन लेकर स्वरोजगार के नाम पर पार्लर से अपनी रोजी-रोटी चलाने वाली महिलाओं के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इससे वह राशन सामग्री भी नहीं खरीद पा रही हैं। यह वह महिलाएं हैं जिन्हें परिवार से पर्याप्त मदद नहीं मिली तो अपने दम पर पार्लर का व्यवसाय शुरू किया था। ऐसे में उन्हें परिवार चलाने की मुसीबत हो रही है। जिले में ब्यूटी पार्लर का महीने में ही करीब 12 से 14 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है। 4 मई से लागू हुए लॉकडाउन के तीसरे चरण में जिले में एहतियात बरतते हुए कुछ छूट दी गई है लेकिन कोरबा जिले में सेलून व पार्लर वालों को इससे दूर रखा गया है। ऐसे में स्वरोजगार से रोजी-रोटी चलाने वाली महिलाओं के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। जिले में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 4 सौ से अधिक ब्यूटी पार्लर हैं। इनमें सहायिकाओं को मिलाकर करीब एक हजार से अधिक महिलाएं काम करती हैं। वहीं सेलून वे जेंट्स ब्यूटी पार्लर को मिला लिया जाए तो संख्या दोगुनी से ज्यादा हो रही है। अभी प्रशासन ने पार्लर व सेलून को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है और कोरोना संक्रमण की आशंका के मद्देनजर इसमें अनुमति जारी करने में अफसर भी कोई जल्दबाजी करना नहीं चाह रहे हैं।

Spread the word