December 24, 2024

महिला कमाडों और पार्षद ने दो शॅा कटर किये जप्त

कोरबा 9 जून। जिस काम को समय रहते सरकारी तंत्र नहीं कर सका, उसे एसईसीएल कर्मियों, महिला कमाडों और पार्षद ने मिलकर किया है। आज सुबह एसईसीएल हेलीपेड के पीछे प्लांटेशन एरिया में कार्रवाई करते हुए दो हैवी कैपेसिटी वाले शॉ कटर जप्त किये गए।

जानकारी के अनुसार यहां पर सागौन और अन्य प्रजाति के वृक्षों को काटकर पार करने और यहां बेजाकब्जा करने के लिए इसका उपयोग काफी समय से किया जा रहा था। बार-बार इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई, लेकिन कुछ असर नहीं हुआ। वार्ड 25 के पार्षद ने अंतिम रूप से अल्टीमेटम देने के साथ आज टीम का सहयोग लिया। बताया गया कि यहां अवैध काम चल रहा था। इस मौके पर उन निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया जो यहां पर किया गया था।

Spread the word