December 24, 2024

निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा ने शहर का दौरा किया

कोरबा 10 जून। निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा ने शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और जरूरी जन सुविधाओं व सेवाओं से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि निगम ने उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं व नागरिक सेवाओं की बेहतरी पर विशेष फोकस रखकर कार्य कराएं। उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण रूप से उपयोग कर व्यवस्थाओं को मजबूती देंए साफ.सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेंए विकास व निर्माण कार्यो में आवश्यक तेजी लाएं।

निगम अधिकारियों के साथ सुबह विभिन्न स्थानों का दौरा आयुक्त शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होने गोकुलनगर स्थित गोठान, मिनीमाता कालेज के पीछे स्थित एसएलआरएम सेंटर, बुधवारी बाजार, सीएसईबी चौक, टीपी नगर क्षेत्र, इंदिरा स्टेडियम परिसर, स्वीमिंग पूल, शक्ति स्थल, आडिटोरियम, फोरलेन सड़क, ध्यानचंद चौक, जल उपचार संयंत्र कोहड़िया, हसदेव नदी पर नवनिर्मित सर्वेश्वर एनीकेट, गेरवाघाट राताखार बाइपास रोड सहित अन्य स्थलों का भ्रमण किया। आयुक्त शर्मा ने गोकुलनगर स्थित गोठान का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा व्यवस्थाओं की बेहतरी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। गोठान में गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से खाद बनाने की र्प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए खाद बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने कहा। डंप किए गए गोबर को काटें में डालने व उचित मात्रा में केचुओं का उपयोग करें तथा निर्मित किए गए संपूर्ण खाद का विक्रय सुनिश्चित करने कहा। सीएसईबी चौक से ध्यानचंद चौक तक फोरलेन निर्माण, राताखार- गेरवाघाट बाईपास सड़क निर्माण, केसीसी कालेज से मुड़ापार तालाब तक नाला निर्माण, राताखार नाला निर्माण सहित अन्य प्रमुख निर्माणाधीन व प्रगतिरत विकास कार्यो का निरीक्षण कर काम में गति लाने कहा। भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त अशोक शर्मा, जोन कमिश्नर आरके माहेश्वरी, आरके चौबे व एमएन सरकार, स्वास्थ्य अधिकारी वीके सारस्वत, डा संजय तिवारी, सुनील वर्मा, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, सहायक अभियंता राहूल मिश्रा, राकेश मसीह, रमेश सूर्यवंशी समेत अधिकारी उपस्थित रहे।

आयुक्त शर्मा ने भ्रमण के दौरान कोहड़िया में पेयजल आवर्धन योजना भाग-एक एवं पेयजल आवर्धन योजना भाग- दो अमृत मिशन के अंतर्गत 32 एमएलडी, 29 एमएलडी, 12 एमएलडी व छह एमएलडी क्षमता वाले जलउपचार संयंत्रों का निरीक्षण करते हुए उचित परिचालन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। निगम द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से उत्सर्जित दूषित जल के पुनः उपयोग के लिए रि.सर्कुलेशन टैंक का निर्माण किया गया है, इस जल का उपयोग उद्यानिकी व सड़कों पर पानी छिड़काव के लिए किया जाएगा।आयुक्त शर्मा ने भ्रमण के दौरान निगम द्वारा किए जा रहे साफ. सफाई कार्यो का निरीक्षण किया। एसएलआरएम सेंटर की व्यवस्थाओं, सूखे व गीले कचरे का पृथकीकरण, कचरे के प्रबंधन आदि का जायजा लेते हुए वहां पर कार्यरत स्वच्छता दीदीयों, सफाइ मित्रों से चर्चा की, उनके कार्यो की जानकारी ली।

भ्रमण के दौरान शहर के साफ.सफाई कार्यो का निरीक्षण करते हुए उन्होने डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण संबंधी कार्यो का प्रत्यक्ष रूप से जायजा लिया। दुकानदारों व गृहस्वामियों से कहा कि गीले व सूखे कचरे के लिए पृथक-पृथक डस्टबिन रखें तथा कचरे को डस्टबिन में ही संग्रहित करें, स्वच्छता दीदियों के रिक्शें में ही कचरे को दें, कचरे को सड़क, नाली, सार्वजनिक स्थानों में न डालें तथा शहर को साफ. सुथरा रखने में अपना सहयोग दें।

Spread the word