December 23, 2024

काउंसलर पद के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी, दावा-आपत्ति 21 जून तक

कोरबा 11 जून 2021. जिले परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज में काउंसलर के रिक्त पद में भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी पश्चात पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गई है। पात्र-अपात्र सूची में दावा आपत्ति भी आमंत्रित की गई है। प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति 21 जून शाम साढ़े पांच बजे तक आमंत्रित की गई है। नोडल अधिकारी जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि लाइवलीहुड काॅलेज में संकल्प परियोजना अंतर्गत काउंसलिंग सेल के गठन के लिए काउंसलर पद में भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया था। प्राप्त आवेदनों की स्कू्रटनी पश्चात पात्र-अपात्र की सूची जारी की गई है। अधिक जानकारी के लिए कोरबा जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट कोरबा डाॅट जीओव्ही डाॅट इन एवं कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

Spread the word